जोहरी पुर में बिल्डिंग गिरने से 2 लोगों की मौत 7 लोग घायल जीटीबी में चल रहा है इलाज
अर्चना सिंह ( वीर सूर्या टाइम्स )उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में दो मंजिला मकान गिरने से अफरा तफरी मच गई।  सूचना मिलते ही पुलिस दमकल सिविल डिफेंस एमसीडी की टीम मौके पर पहुंच कर  राहत बचाव शुरू किया गया है । हादसे के वक्त मकान में 9 लोग मौजूद थे जो मलबे की चपेट में आ गए हैं । इसमें से एक महिला सहित 7 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है दो लोग 8 घंटे के रेस्क्यू के दौरान बाहर निकाला गया जिनके मलबे में दबकर 2 लोगो मौत हो गई है ।

जानकारी के मुताबिक, मनोज कुमार शर्मा, संजय शर्मा, आनंद ठाकुर, सीमा, वर्षा, नरेश, हर्षित, सूरज मलवे में दब गए थे । इनमें से नरेश और हर्षित के मलबे में दबने से मौत हो गई ।
एनडीआरएफ अधिकारी के अनुसार उनके डिपार्टमेंट को 12 बजे मकान गिरने की सूचना मिली थी अधिकारी ने बताया कि 12 बजे से लेकर 8 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसमें 7 लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया 8 बजे के करीब रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो लोगों को बाहर निकाला गया जिनकी मृत्यु हो चुकी थी । इनमें दोनो लोगों की पहचान हर्षित और नरेश के रूप में की गई, फायर अधिकारी ने बताया कि 12 बजे की मकान गिरने की कॉल मिली थी सात लोगों को रेस्क्यू किया गया जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया 8 बजे के करीब रेस्क्यू के दौरान दो लोगों की बॉडी को बाहर निकाला गया काफी मशक्कत के बाद इनकी बॉडी बाहर निकाली गई मलबा और सरिया तो के बीच में फंसे होने की वजह से सरिया काटकर इनको बाहर निकाला गया ।