मुस्तफाबाद में बिना लाइसेंस के चल रही 2 मीट की अवैध दुकानों को किया गया सील
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा उत्तरी जोन के डिप्टी कमिश्नर लगातार अपने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान, स्वच्छता  अभियान के अलावा नगर निगम के तहत आने वाले सभी कार्य पर   कठोर कदम उठाते  नजर आ रहे  है । 
पिछले 3 महीने से अतिक्रमण  की बात करे तो गोकुलपुरी ,गंगा विहार ,गौतमपुरी , सीमापुरी ,जनता कालोनी के आलावा अन्य वार्डो में अवैध  डेरिया व अवेध मीट  की दुकानों पर भी कार्यवाही की जा चुकी है । 
 इसी कड़ी में शाहदरा नॉर्थ के डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार शर्मा  दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के पशु सेवाएं विभाग और उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त द्वारा उपलब्ध कराए गए पुलिस बल की सहायता से मुस्तफाबाद में  2 अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई  की गई
 मुस्तफाबाद इलाके में बगैर लाइसेंस के अवैध रूप से चल रही मीट की दो दुकानों को सील कर  दिया गया है । आपको बता दें कि हाल ही में श्री राम कालोनी में बगैर लाइसेंस चल रही मीट की दो दुकानों को भी सील किया गया था। पशु सेवाएं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध मीट की दुकानों  की समस्या से निपटने के लिए विभाग कटिबद्ध है और  यह अभियान शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में आगे भी जारी रहेगा। 
 अमित कुमार शर्मा कहना था मीट की अवैध दुकानों को लेकर  लगातार   शिकायतें मिल रही थी इसको लेकर कार्य वही की गई है । आपको बताते चले  डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार शर्मा लगातार कहीं ना कहीं किसी भी वार्ड में एक नया डिसीजन लेते नजर आते हैं  
कुछ लोगों की माने तो पिछले 5 वर्षों में निगम पार्षदों ने लगातार वार्ड कमेटी हो या स्टैंडिंग कमेटी    लगातार अवेध डेरिया ,हो या अवेध मीट की दुकानों के लेकर  अपनी अपनी बात रखते थे ।  कार्यवाही न के बराबर होती थी 
लेकिन  डिप्टी कमिश्नर किसी का दबाव न मानते हुए लगातार डिसीजन लेने का काम कर रहे हैं । सूत्रों की माने तो  डिप्टी कमिश्नर  अमित कुमार शर्मा पर राजनीतिक दबाव भी आ सकता है । आगे देखना यह होगा डिप्टी कमिश्नर नगर निगम के अवैध  कार्यों पर रोक लगाने में कितने  सफल होते हैं ।