शिव विहार क्षेत्र में कूड़े के लगे रहते हैं ढेर निगम के कर्मचारी करते हैं मनमानी : रजनी सूर्यवंशी
 ( अर्चन सिंह वीर सूर्या टाइम्स  )
शाहदरा नॉर्थ के डिप्टी कमिश्नर लगातार क्षेत्र में दौरा करते नजर आते है । साफ सफाई अभियान को लेकर एक एक वार्ड में 3 बार औचक दौरा भी किया है । 
 वही दूसरी तरफ नगर निगम के कुछ अधिकारी कर्मचारी  डिप्टी कमिश्नर अमित शर्मा के इस अभियान को दरकिनार करते हुए नजर आ रहे हैं  । यह कहना प्रमुख समाज सेवक  ललित शर्मा का ।  क्षेत्र के लोग डिप्टी कमिश्नर अमित शर्मा के कार्यों की तारीफ और प्रशंसा करते हैं  तो कहीं नगर निगम के  शिव विहार वार्ड के अधिकारी कर्मचारियों पर भ्रष्ट होने की बात करते हैं ।  
 शर्मा का साफ तौर पर कहना है डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार शर्मा का दौरा होता है तो साफ सफाई बहुत अच्छे तरीके से की जाती है  ।
दौरा खत्म होते ही वही ढाक के तीन पात नजर आते हैं । ललित शर्मा ने शिव विहार वार्ड के अधिकारी कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग  की है । ललित शर्मा का सीधा सीधा आरोप है क्षेत्रीय अधिकारियों की मिली भगत से नगर निगम के  टिपरो में भैंसों की डेरियो का गोबर ढोने के कार्य तो किया जा सकता है पर कूड़ा नहीं उठाया जा सकता । 
वही बसपा कार्यकर्ता  श्रीमती रजनी सूर्यवंशी का कहना है  सफाई  व्यवस्था शिव विहार क्षेत्र में ठीक से नहीं हो पा रही है  । अधिकारी कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे नालियां एक  एक महीने में साफ होती हैं तो कूड़ा तब तक नालियों में नहीं चला जाता है तब तक कूड़ा उठाने वाले गाड़ियां नहीं आती है  । शिव विहार के दोनों  33 फूटा  रोड़ों  पर कूड़े ढेर लगे रहते हैं  ।आने वाले लोगों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।   डिप्टी कमिश्नर साहब से में आग्रह  करती हूं क्षेत्रीय कर्मचारियों को पर कड़ी करवाही करे । ताकि नगर निगम के काम  क्षेत्र में अच्छे तरीके से हो सके