पूरे भारत में खटीक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए राजेश सोनकर
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके में अखिल भारतीय खटीक  समाज  तत्वाधान में संत शिरोमणि दुर्बल नाथ जी की 161 वी जयंती एवं सम्मान समारोह  बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया 
इस कार्यक्रम डॉ आंबेडकर एवं संत शिरोमणि दुर्लब नाथ महाराज जी को दीप प्रज्वलित करके आरंभ किया गया । इस कार्यक्रम में भारी संख्या में खटीक समाज के लोग उपस्थित रहे । और समाज को एकजुट होने का संदेश दिया अखिल भारतीय खटीक  समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सोनकर का कहना था कि संत शिरोमणि दुर्बल नाथ जी की 161 वी जयंती के उपलक्ष में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है  । मेरा सभी  समाजों से विनती है दुर्लब नाथ जी की जयंती घर घर मनाए जैसे और समाजों के लोग मनाते  है ।
गुरु जी ने समाज में फेला अंधविश्वास एवं पाखंडवाद पर डटकर  मुकाबला किया और  महिलाओं को भी जागरूक  करने का काम किया    
 साथ ही साथ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष  नवाब सिंह सूर्यवंशी को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के साथ अन्य लोगो अखिल भारतीय खटीक समाज दिल्ली प्रदेश में शामिल  किया गया ।
इसी कड़ी में मुस्तफाबाद विधान  प्रदेश अध्यक्ष   नवाब सिंह सूर्यवंशी ने समाज फैली समाज  समाज में फैली कुरीतियां को लेकर चर्चा की  जैसे देहाज प्रथा ,मृत्यु भोज  को समाप्त होने की बात की है ।
  इसके अलावा समाज को एकजुटता में बांधने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि समाज के लोगों को मुख्यधारा में जोड़कर समाज का उत्थान किया सके ।
 खटीक समाज  के बच्चो को आगे लेकर आना है । शिक्षित करके उनको  व्यापार की ओर आकर्षित करना है ।
     अभी अभी केंद्र सरकार द्वारा हमारे परम पूजनीय संत शिरोमणि श्री दुर्लब नाथ महाराज जी को राष्ट्रीय संत महापुरुषों में शामिल किया  गया  तो हम सब का फर्ज बनता है और समाजों की तरह अपने समाज के संत दुर्लबनाथ जी का जयंती मना कर उनके विचारों  को घर-घर तक पहुंचने काम  करे और अपने पूर्वजों के बारे में जागरूक करना और समाज के भटके हुए लोगों को समाज में जोड़ना एकमात्र कार्यक्रम का उद्देश्य था । ताकि समाज में भटके लोग और युवाओं को एक मंच पर लाकर समाज के उत्थान के लिए  कार्य  किया जा सके
 इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ,  जैसे रजनी सूर्यवंशी , राकेश सूर्यवंशी ,  वीरेंद्र सिंह सूर्यवंशी , नारायण प्रधान , ललित सूर्यवंशी , मनीष सूर्यवंशी,  खूब चंद्र प्रधान , सुनील फौजी , मदन मोहन , देवराज सिंह ,रणवीर सिंह ,राहुल सूर्यवंशी ,अशोक निर्माण ,चमन नागर, रवि मेहंदरा, संतोष राघव राजकुमार , पंकज सूर्यवंशी,  सोनू चौहान ,राहुल कटारिया ,नीरज खटीक ,अमन सूर्यवंशी, अरुण सूर्यवंशी अन्य लोग शामिल रहे है ।